add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1); Credit Card Alert: क्या आप भी खर्च कर देते हैं क्रेडिट कार्ड का पूरा बैलेंस? जानें क्या हैं इसके नुकसान – SOCH INDIA
Menu

Credit Card Alert: क्या आप भी खर्च कर देते हैं क्रेडिट कार्ड का पूरा बैलेंस? जानें क्या हैं इसके नुकसान

nobanner
हम नौकरी या बिजनेस करते हैं, और इससे जो पैसे हम कमाते हैं उससे अपनी आजीविका चलाते हैं। लोग अपनी कमाई के कुछ हिस्से को अपने बैंक खाते में भी रखते हैं, और अपनी जरूरत के हिसाब से इसे खर्च करते रहते हैं। अब बैंक खाते से पैसे निकालना बेहद आसान हो गया है, क्योंकि अब लगभग हर ग्राहक के पास एटीएम कार्ड है। लेकिन इन सबके बीच लोगों में क्रेडिट कार्ड का चलन भी काफी ज्यादा बढ़ा है। दरअसल, ये एक कार्ड होता है, जिस पर बैंक आपको एक लिमिट तय करके दे देता है और फिर आप उसे अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करते हैं। बैंक फिर हर महीने आपसे ये पैसा वापस लेता है। लेकिन देखा जाता है कि कई लोग अपने क्रेडिट कार्ड के पूरे पैसे को खर्च कर देते हैं? अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि इससे आपको क्या नुकसान हो सकता है। तो चलिए इस बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
कार्ड निष्क्रिय हो सकता है
  • दरअसल, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी रकम खर्च करके इसे जीरो कर देते हैं, तो ऐसे लोगों को बैंक काफी खर्चाला मानता है। यही नहीं, इससे बैंक ये भी समझता है कि आप किसी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। ऐसे में आपके कार्ड को निष्क्रिय भी किया जा सकता है। हालांकि, इसका फैसला बैंक ही करता है।