वाराणसी में दर्दनाक हादसा: मां के साथ नहाने गए मासूम की ट्यूबवेल के साइफन में फंसने से मौत, परिजनों में कोहराम
- 136 Views
- February 24, 2022
- By admin
- in टेक्नोलॉजी
- Comments Off on वाराणसी में दर्दनाक हादसा: मां के साथ नहाने गए मासूम की ट्यूबवेल के साइफन में फंसने से मौत, परिजनों में कोहराम
- Edit

nobanner
विस्तार
वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र के एक गांव स्थित ट्यूबवेल पर बुधवार दोपहर नहाने के दौरान चार साल के मासूम बालक की नाली के साइफन में फंसने से मौत हो गई। परिजनों ने मृत बालक का दाह संस्कार कर दिया। हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
जंसा थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव निवासी प्रमोद राजभर की पत्नी शीला देवी अपने चार वर्षीय पुत्र सुकूड़ू राजभर को घर के पास स्थित ट्यूबवेल पर नहलाने ले गई थी। नहलाने के बाद उसे घर जाने के लिए छोड़ दिया। इसी बीच सुकूड़ू घर न जाकर ट्यूबवेल की नाली में गिर गया और जाकर साइफन में फंस गया।
जब तक आसपास के लोगों की नजर पड़ी तब तक देर हो चुकी थी और तुरंत उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई में काम करने गए पिता प्रमोद राजभर रवाना हो गए।
वहीं मां शीला देवी बेटे का शव देखते ही अचेत हो गई। दो भाइयों में सुकूड़ू सबसे छोटा था। मासूम की मौत से गांव में भी लोग गमगीन रहे और आसपास के लोगों ने उसका दाह संस्कार कर दिया।
Tags
UP