कुल्लू: सैंज स्कूल की विदाई पार्टी में दराट व रॉड के साथ हंगामा
- 151 Views
- March 12, 2022
- By admin
- in टेक्नोलॉजी
- Comments Off on कुल्लू: सैंज स्कूल की विदाई पार्टी में दराट व रॉड के साथ हंगामा
- Edit

nobanner
विस्तार
कुल्लू जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज के विदाई कार्यक्रम में खूब हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ युवाओं पर स्कूल परिसर में दराट, रॉड व ग्रिफ के साथ आने का आरोप है। जिन्होंने बाद में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी उनके साथ मारपीट करने की पुलिस में शिकायत की है। सैंज पुलिस ने घटना को लेकर क्रॉस मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हंगामा सैंज स्कूल ओर कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच हुआ है। घटना के बाद स्कूल के विद्यार्थियों में दहशत को माहौल है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने क्रॉस मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मारपीट करने वाले युवाओं की पहचान की जा रही है। वहीं पूरी घटना का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Tags
UP