सुनील ग्रोवर बने ‘गुत्थी’?
- 496 Views
- October 23, 2016
- By admin
- in Uncategorized
- Comments Off on सुनील ग्रोवर बने ‘गुत्थी’?
- Edit
देश के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के शागिर्द सुनील ग्रोवर इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी का किरदार निभाते हैं. सुनील के इस मजाकिया अंदाज से दर्शक लोटपोट हो जाते हैं, मगर आपको ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दिखाई देने वाली ‘गुत्थी’ याद हैं?
अब ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल के सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘गुत्थी’ वापस आ गई है. जी हां, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी शो में खुद को ‘गुत्थी’ के तौर इंट्रोड्यूस किया है. सूत्रों के हवाले से निर्माताओं ने कहा ”हम सुनील के इस अवतार को जाहिर तौर पर ‘गुत्थी’ नहीं करार देंगे, क्योंकि ये कपिल के पिछले शो में दिखाया जा चुका है. हमें इस कैरेक्टर को अपने शो में इंट्रोड्यूस करना पड़ा क्योंकि ये अवतार एक्टर रणवीर कपूर की पुरानी यादों से जुड़ा था.”
आपको बता दें कि रणवीर कपूर और ऐशवर्या रायॉ के साथ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की स्टार कास्ट कपिल के शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थी.