add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1); Skin Care Tips:कम उम्र में ही त्वचा पड़ गई है ढीली, नजर आने लगा है बुढ़ापा? ‘स्किन एजिंग’ पर ऐसे लगाएं लगाम – SOCH INDIA
Menu

Skin Care Tips:कम उम्र में ही त्वचा पड़ गई है ढीली, नजर आने लगा है बुढ़ापा? ‘स्किन एजिंग’ पर ऐसे लगाएं लगाम

nobanner

उम्र बढ़ना एक नैचुरल प्रोसेस है जिसका असर समय के साथ-साथ बॉडी पर दिखता रहता है। उम्र बढ़ने पर चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन दिखने लगती है जो आपको उम्रदराज जाहिर करती हैं। जैसे-जैसे हम बूढ़े होते हैं, शरीर की इलास्टिन, प्रोटीन और कोलेजन का उत्पादन करने की क्षमता कम हो जाती है। इससे त्वचा पतली हो जाती है जिससे बाहरी क्षति से खुद को ढालने की क्षमता कम हो जाती है। कुछ लोगों की स्किन इतनी ज्यादा सेंसिटिव होती है कि कम उम्र में ही उनके चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं।

झुर्रियां आने के कई कारण हैं जैसे अधिक तनावग्रस्त रहना, बॉडी में विटामिन डी 3 की कमी होना, अत्याधिक कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल, धूम्रपान, प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों समय से पहले झुर्रियों का कारण बनती है। चेहरे की ये फाइन लाइन और झुर्रियां आपको बूढ़ा जाहिर करती है।