add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1); Samsung Days offer: सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट – SOCH INDIA
Menu

टेक्नोलॉजी
Samsung Days offer: सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट

nobanner

Samsung Days offer: सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट

‘Samsung Days’ ऑफर के तहत ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट सैमसंग के बजट स्मार्टफोन J5 (2016) पर 1300 का डिस्काउंट दे रहा है. इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आप इस नए स्मार्टफोन पर 10000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.

अगर आप इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपने मौजूदा स्मार्टफोन का नाम/नंबर वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद फ्लिपकार्ट पुराने फोन पर मिलने वाला मैक्सिमम डिस्काउंट देगा. गैलेक्सी J5 (2016) की कीमत 13,990 रुपये है

J5 (2016) के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले है. जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. J5 (2016) में 1.2GHz क्वार्डकोर प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम दी गई है. इस फोन में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है. इन स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. 4G एलटीई कनेक्टिविटी, , वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर हैं. इस फोन में 3100mAh बैटरी है.